उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित छह और व्यक्तियों की मौत, 195 नए मरीज

corona

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत होने से प्रदेश में अब तक इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8597 हो गई है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत हो गई तथा 195 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत होने से प्रदेश में अब तक इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8597 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में 195 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान 345 मरीज ठीक भी हुए हैं। कुमार ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 7717 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कुमार ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 597823 लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त हो चुके हैं, जिनमें से 581509 ठीक भी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 139000 से ज्यादा नमूनों की कोविड जांच की गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक दो करोड़ 66 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़