सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में अगले सप्ताह शुरू होगी सुनवाई

Sohrabuddin case: Trial to begin next week

सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति के कथित फर्जी मुठभेड़ से जुड़े मामलों की सुनवाई अगले सप्ताह शुरू होगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 से अधिक गवाहों को समन किया है।

मुंबई। सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति के कथित फर्जी मुठभेड़ से जुड़े मामलों की सुनवाई अगले सप्ताह शुरू होगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 से अधिक गवाहों को समन किया है। विशेष सीबीआई अभियोजक बी पी राजू ने कहा, ‘‘अदालत ने सोहराबुद्दीन के भाई नयमुद्दीन और कुछ अन्य को समन जारी किया है और 29 नवंबर से साक्ष्यों को दर्ज किया जाएगा।’’

अदालत ने पिछले महीने 22 आरोपियों पर भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किये थे। सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़