सोनिया गांधी एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का करेंगी शुभारंभ

sonia-gandhi-to-celebrate-chhattisgarh-rajyotsava-on-november-1
[email protected] । Oct 30 2019 5:04PM

छत्तीसगढ़ राज्य के 20वें स्थापना दिवस पर एक से तीन नवम्बर को रायपुर में राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सोनिया गांधी एक नवम्बर को शाम सात बजे राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगी।

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगी।राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के 20वें स्थापना दिवस पर एक से तीन नवम्बर को रायपुर में राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी एक नवम्बर को शाम सात बजे राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगी। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके दो नवम्बर को मुख्य अतिथि होंगी तथा राज्योत्सव का समापन तीन नवम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 6 दिन की बच्ची के पेट में मिला भ्रूण, डॉक्टरों के उड़े होश

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सोनिया गांधी का यह पहला दौरा है।इस वर्ष के राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा बिखरेगी। तीनों दिन छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्य, वादन, गायन के साथ गीत-गजल एवं सुगम संगीत की भी प्रस्तुतियां होंगी। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रमों में पंडवानी गायन, पारम्परिक नृत्य पंथी, गेड़ी, गौरी-गौरा, राउत नाचा, करमा, सैला, गौर, ककसाड़, धुरवा, सुआ नृत्य, सरहुल नृत्य, सैला नृत्य, राउत नाच, और ककसार नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 को लेकर भाजपा कर रही अपनी उपलब्धियों का बखान, पुलवामा हमले की जांच को लेकर चुप्पी क्यों: बघेल

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के तीनों दिन लोकमंच का भी कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित अलग-अलग क्षेत्रों के राज्य स्तरीय सम्मान तीनों दिन राज्योत्सव में प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष के राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ राज्य के ही कलाकारों को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन राज्य के विभिन्न अंचलों के पारंपरिक लोकनृत्यों की छटा के साथ ही पारंपरिक लोक गाथाओं की भी प्रस्तुति होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़