बच्चों के बाहर खेलकूद पर पाबंदी जारी रखी जाए: दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे विद्यार्थियों के माता पिता से अपील करें कि प्रदूषण की स्थिति बने रहने तक वे अपने बच्चों की बाहरी गतिविधियों पर पाबंदी जारी रखें।
नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे विद्यार्थियों के माता पिता से अपील करें कि प्रदूषण की स्थिति बने रहने तक वे अपने बच्चों की बाहरी गतिविधियों पर पाबंदी जारी रखें। इस महीने की शुरूआत में शहर में प्रदूषण चौंकाने वाले स्तर पर पहुंचने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों में बाहरी गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी और माता पिता से घरों में भी इसका अनुपालन करने को कहा था।
हालात के बदतर होने पर स्कूलों को हफ्ते भर के लिए बंद भी रखा गया था। तुलनात्मक रूप से दो दिनों तक बेहतर हवा रहने के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता कल एक बार फिर से बहुत खराब हो गई। शिक्षा निदेशालय ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘‘स्कूलों को माता पिता को दिल्ली में और इसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की बदतर स्थिति के बारे में बताने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, उनसे अपील की गई है कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति कायम रहने तक वे अपने बच्चों को बाहरी गतिविधियों से दूर रखें।
अन्य न्यूज़