MP पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कर सकती है फैसला

Panchayat election in mp
सुयश भट्ट । Dec 27 2021 12:03PM

मध्य प्रदश पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया गया है। शिवराज कैबिनेट की मुहर के बाद चुनाव निरस्त करने के प्रस्ताव पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। राज्यपाल की मुहर के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव रद्द करने को लेकर आज यानी सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग फैसला ले सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब एक बार फिर राज्य निर्वाचन आयोग के पाले मामला पहुंच गया है।

दरअसल मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (संशोधन) अध्यादेश वापस लेने का गजट नोटिफिकेशन कल देर रात जारी हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग विधि विशेषज्ञों से चर्चा कर बड़ा फैसला ले सकता है।

इसे भी पढ़ें:मेरठ में प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने वाले खेल विवि के शिलान्यास समारोह का होगा भव्य आयोजन,जुटेंगे 25 हजार खिलाड़ी 

आपको बता दें कि मध्य प्रदश पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया गया है। शिवराज कैबिनेट की मुहर के बाद चुनाव निरस्त करने के प्रस्ताव पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। राज्यपाल की मुहर के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया। 

वहीं पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है। शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव टालने का फैसला किया है। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही विधानसभा में प्रस्ताव पारित करा चुके हैं। इसके तहत बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे। हालांकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है जिस पर जनवरी 2022 में सुनवाई होनी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़