पनून कश्मीर ने कहा- घाटी में पत्थरबाजी वैकल्पिक आतंकी तंत्र है

stone-pelting-alternative-terror-mechanism-in-valley-says-panun-kashmir
[email protected] । Oct 30 2018 5:40PM

विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए काम करने वाले संगठन पनून कश्मीर ने मंगलवार को कहा कि पत्थरबाजी घाटी में वैकल्पिक आतंकी तंत्र बन गई है।

जम्मू। विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए काम करने वाले संगठन पनून कश्मीर ने मंगलवार को कहा कि पत्थरबाजी घाटी में वैकल्पिक आतंकी तंत्र बन गई है। संवाददाताओं से बातचीत में पनून कश्मीर के प्रमुख अश्चिनी कुमार चारुंगो ने आरोप लगाया कि राज्य के हर सियासी दल में इस तंत्र के समर्थक मिल जाएंगे। उन्होंने अनंतनाग की घटना का जिक्र किया जिसमें एक समूह के पथराव की चपेट में आकर सेना के एक जवान की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: PoK पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पाक सेना की बिल्डिंग ध्वस्त की

चारुंगो ने सेना प्रमुख बिपिन रावत के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज आतंकी समूहों के ओवरग्राउंड वर्कर हैं और उनके साथ सख्ती से निबटने की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़