राफेल सौदा: यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी की याचिकाओं पर सुनवाई आज

supreme-court-to-hear-petitions-on-rafael-fighter-aircraft-deal-today
पीठ ने केंद्र को निर्देश दिया था कि सौदे से जुड़ी निर्णय लेने की प्रक्रिया में उठाये गये कदमों का ब्योरा सीलबंद लिफाफे में दिया जाए।

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय भारत और फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमान सौदे के मामले में कुछ याचिकाओं पर सुनवाई बुधवार को करेगा। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी के साथ ही वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत के साथ दाखिल संयुक्त याचिका भी शामिल है। 

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कल सुनवाई के लिए चार याचिकाओं को सूचीबद्ध किया है। पीठ ने केंद्र को निर्देश दिया था कि सौदे से जुड़ी निर्णय लेने की प्रक्रिया में उठाये गये कदमों का ब्योरा सीलबंद लिफाफे में दिया जाए। शीर्ष अदालत के निर्देश तीनों के याचिका दाखिल करने से पहले आये थे। वकील एम एल शर्मा और वकील विनीत ढांडा की दो जनहित याचिकाओं पर 10 अक्टूबर को निर्देश जारी किये गये थे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़