J&K में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई: डीजीपी

take-stringent-action-against-persons-radicalising-youths-in-j-k-dgp
[email protected] । Jan 30 2019 8:58PM

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में युवाओं को कट्टरपंथ में लिप्त कराने वाले तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में युवाओं को कट्टरपंथ में लिप्त कराने वाले तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। बारामूला जिले में पुलिस अधिकारियों से रूबरू होते हुए डीजीपी ने युवाओं को कट्टरपंथ में लिप्त कराने और आतंकवाद की तरफ धकेलने वाले तत्वों से सख्ती के साथ निपटने की जरूरत पर बल दिया। 

इसे भी पढ़ें: आतंकरोधी अभियान में किसी की भी मौत होना खुशी की बात नहीं

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जीत के लिए पुलिस कर्मियों की तारीफ की।  उन्होंने कहा कि देश भर में प्रदेश पुलिस के प्रयासों और उपलब्धियों को सराहना मिल रही है। उन्होंने याद किया कि गुजरात में डीजीपी सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर पुलिस की सराहना की थी। 

इसे भी पढ़ें: साल 2018 का सबसे कामयाब ऑपरेशन, जम्मू कश्मीर में ख़ाक हुए 257 आतंकी

सिंह ने कहा कि बारामूला पुलिस ने शांति बरकरार रखने के साथ ही जिले में कोई आतंकवादी गतिविधि नहीं होने दी है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली हैं। पुलिस और सेना को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि आतंकवादियों की निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा समाप्त हो जाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़