तमिलनाडु के राज्यपाल ने मुंबई में प्रवास की अवधि बढ़ाई

[email protected] । Feb 8 2017 11:58AM

तमिलनाडु में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने मुंबई में अपने प्रवास की अवधि बढ़ा दी है। उनके पास तमिलनाडु के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार है।

मुंबई। तमिलनाडु में व्याप्त राजनीतिक अनिश्चितता के बीच, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने आज मुंबई में अपने प्रवास की अवधि बढ़ा दी है। तमिलनाडु का भी प्रभार रखने वाले राज्यपाल ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है कि वह चेन्नई कब जाएंगे। राजभवन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि राज्यपाल की आज चेन्नई या दिल्ली जाने की कोई योजना है भी या नहीं।’’

राजभवन के सूत्रों ने मंगलवार को कहा था कि राव एक या दो दिन में चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं। ओ पनीरसेल्वम द्वारा रात को किए गए खुलासे के बाद से तमिलनाडु में राजनीतिक संकट गहरा गया। गत रात पनीरसेल्वम ने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया ताकि अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा सके। जे जयललिता के प्रमुख सहयोगी रहे पनीरसेल्वम ने अपनी मार्गदर्शक जयललिता के पांच दिसंबर को हुए निधन के बाद पार्टी में चल रहे घटनाक्रम पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद वरिष्ठ मंत्रियों और उन्हें ‘कमजोर’ करने की कोशिश करने वाले नेताओं द्वारा उनका ‘अपमान’ किया जा रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़