देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस शुरू, लेट होने पर यात्रियों को IRCTC देगा हर्जाना

tejas-country-s-first-engineered-train-starts-irctc-will-pay-damages-to-passengers-on-delay
अभिनय आकाश । Oct 4 2019 10:22AM

इस ट्रेन की ख़ासियत यह है कि अगर ट्रेन लेट होती है तो यात्रियों को देरी के समय के मुताबिक आईआरसीटीसी की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा।

देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन के चलने का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जंक्शन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आईआरसीटीसी की तरफ से संचालित ये ट्रेन आज लखनऊ के चार बाग रेलवे स्टेशन से चलकर दिल्ली जाएगी।

इस ट्रेन की ख़ासियत यह है कि अगर ट्रेन लेट होती है तो यात्रियों को देरी के समय के मुताबिक आईआरसीटीसी की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। अगर यह ट्रेन एक घंटा लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपये और 2 घंटे की देरी पर 250 रुपया यात्रियों को रिफंड कर तौर पर दिया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। जिसके लिए आप आज से ही टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़