बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर तेजस्वी ने राज्यपाल से की मुलाकात, स्थिति पर जताई चिंता

tejashwi
अभिनय आकाश । Jan 18 2021 5:18PM

बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना राज्यपाल जी का भी मानना है कि बिहार में अपराध बढ़े हैं इसको लेकर वो भी चिंतित है और उन्होंने कहा है कि इस पर वो हस्तक्षेप करेंगे।

बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और बिगड़ते कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ते जा रहे हैं इसमें लूट, हत्या, रेप और रूपेश सिंह की हत्या इन सभी मामलों की स्थिति से राज्यपाल जी को अवगत कराया है। नीतीश कुमार जी लगातार जितना समीक्षा बैठक कर रहे हैं उतना ही अपराध बढ़ता जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, नीतीश को बताया बड़ा भाई

राज्यपाल से मिलने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि  पटना राज्यपाल जी का भी मानना है कि बिहार में अपराध बढ़े हैं इसको लेकर वो भी चिंतित है और उन्होंने कहा है कि इस पर वो हस्तक्षेप करेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना में अज्ञात बदमाशों ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावर है। तेजस्वी ने रुपेश सिंह के परिजनों के मुलाकात की थी और अपने बयान में कहा था कि वो इंसाफ के लिए दिल्ली भी कूच कर सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़