तेलंगाना CM की मन्नत पूरी, सरकारी खजाने से चढ़ाया सोना

[email protected] । Feb 22 2017 12:06PM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तिरुमाला के निकट स्थित भगवान वेंकटेवश्वर मंदिर में आज लगभग पांच करोड़ रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण दान किए।

तिरुपति। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तिरुमाला के निकट स्थित भगवान वेंकटेवश्वर मंदिर में आज लगभग पांच करोड़ रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण दान किए। राव मंगलवार रात अपने परिजनों और मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों के साथ यहां विशेष विमान से आए थे। आज सुबह उन्होंने यहां पूजा अर्चना की।

इसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मंदिर के कार्यकारी अधिकारी डी संबाशिवा राज को स्वर्ण गुलदस्ता ‘‘शालीग्राम हारम’’ और कई लड़ियों वाली स्वर्ण कण्ठी ‘‘माखरा कंठभरणम’’ दिए। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि दान दिए गए लगभग 19 किलो स्वर्ण आभूषणों की कीमत पांच करोड़ रुपये है। सूत्रों के मुताबिक देश की आजादी के बाद से 2,000 वर्ष पुराने और दुनिया के सबसे समृद्ध इस मंदिर में किसी राज्य सरकार द्वारा दिया गया यह पहला इतना बड़ा दान है। हैदराबाद लौटने से पहले राव ने यहां के निकट तिरुचानुर में श्री पद्मावती मंदिर में भी स्वर्ण दान किया। मंदिर के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में राव ने कहा कि वह यहां उपासना करने आए थे और अपने प्रण को पूरा करने के लिए भगवान वेंकटेश्वर को यह चढ़ावा चढ़ाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़