मतदाता सूची जारी करने में देरी का असर दिखेगाः शेलार

[email protected] । Feb 21 2017 2:54PM

भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने आज कहा कि मतदाता सूची जारी करने में देरी जैसी गड़बड़ियों का असर चुनाव परिणाम पर पड़ सकता है।

मुंबई। भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने आज कहा कि मतदाता सूची जारी करने में देरी जैसी गड़बड़ियों का असर चुनाव परिणाम पर पड़ सकता है। उपनगरीय बांद्रा इलाके में मतदान करने के बाद शेलार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मतदाता सूची जारी करने में देरी हुई है, मतदाता केंद्रों में भी बदलाव हुआ है। इस सबका असर चुनाव पर पड़ सकता है।’’ उन्होंने दावा किया कि कई मतदाताओं को उनकी मतदान पर्ची भी नहीं मिली जिसकी वजह से वह मतदान नहीं कर पाए।

शेलार ने कहा, ‘‘लोग मतदान करना चाहते थे लेकिन ऐसी गड़बड़ियों के कारण नहीं कर सके। भ्रम की ऐसी स्थिति का परिणामों पर असर पड़ेगा।’’ भाजपा सांसद पूनम महाजन ने मतदान करने के बाद कहा कि शिवसेना से अलग होने के पार्टी के फैसले के कारण कई युवा उम्मीदवारों को मौका मिल पाया है। उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव में हमने देखा था कि भाजपा के पक्ष में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। हमारे पास युवा और अच्छे उम्मीदवार हैं जिन्होंने अच्छा काम किया है लेकिन उन्हें कभी चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला।’’

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि जिस तरह लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए उसी तरह राजनीतिक दलों को अपने उन वादों को पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए जो उन्होंने प्रचार के दौरान किए होते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़