कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में लगी आग अभी काबू में नहीं

[email protected] । Feb 28 2017 12:42PM

मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित सौ साल पुरानी एक इमारत में बीती रात लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। इसे बुझाने के लिए 35 दमकल गाड़ियां लगी हुई हैं।

कोलकाता। मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित सौ साल पुरानी एक इमारत में बीती रात लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। इसे बुझाने के लिए 35 दमकल गाड़ियां लगी हुई हैं। अधिकारियों ने कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। समूचे इलाके में इमारत से निकल रहे धुएं की मोटी परत छा गई है। इमारत की छत और लकड़ी से बनी सीढ़ी ध्वस्त हो गयी है। इमारत में सोमवार रात लगभग नौ बजकर 35 मिनट पर आग लगी थी। पुलिस ने इमारत के गिरने की आशंका के चलते इमारत और आसपास के मकानों को खाली करा लिया था।

ऐहतियात के तौर पर रबीन्द्र सरनी और नजदीकी सड़कों पर यातायात को नियंत्रित किया गया है। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज सुबह बताया कि दमकलकर्मी रातभर अभियान में लगे रहे। घनी आबादी वाले बड़ाबाजार इलाके में संकरी अमरतला लेन स्थित इमारत तक पहुंचने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारी ने कहा, ‘‘आग अभी तक नियंत्रण में नहीं आई है, लेकिन हम इसे बुझाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इमारत के संकरी गली में स्थित होने के कारण वहां तक आसानी से पहुंच संभव नहीं है।’’

राज्य अग्निशमन मंत्री और शहर के मेयर सोवन चटर्जी रातभर घटनास्थल पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन ऐसा लगता है कि ज्वलनशील सामग्री के भंडारण के कारण आग तेजी से फैल गई। बड़ा बाजार इलाके के व्यापारियों ने दिनभर के लिए बागरी बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़