जो हेलिकॉप्टर 2008 में मिलने थे वह अब तक नहीं मिलेः नौसेना

[email protected] । Feb 28 2017 11:16AM

वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा ने कहा है कि यद्यपि नए हेलिकॉप्टरों को नौसेना के बेड़े में 2008-09 में ही शामिल हो जाना चाहिए था लेकिन वो अभी तक नहीं पहुंचे हैं।

मुंबई। वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा ने कहा है कि यद्यपि नए हेलिकॉप्टरों को नौसेना के बेड़े में 2008-09 में ही शामिल हो जाना चाहिए था लेकिन वो अभी तक नहीं पहुंचे हैं। पश्चिमी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नए हेलिकॉप्टरों को नौसेना के बेड़े में 2008-09 में ही शामिल किया जाना था लेकिन वे अब तक नहीं पहुंचे हैं। आईएनएस चेन्नई, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस दिल्ली जैसे जहाज पहले ही शामिल हो चुके हैं लेकिन वे नए हेलिकॉप्टरों के बिना चल रहे हैं। मांग 100 से अधिक हेलिकॉप्टरों की है और हमें कई भूमिकाएं निभाने में सक्षम हेलिकॉप्टर की आवश्यकता है।’’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हम ये (हेलिकॉप्टर) कल ही चाहते थे। नए जहाजों को शामिल किया जा चुका है लेकिन वे नए हेलिकॉप्टरों के बिना हैं। यह इस बारे में नहीं है कि हम कब चाहते हैं क्योंकि हम वो समय-सीमा पहले ही पार कर चुके हैं। फिलहाल हम कुछ कार्यों के लिए पुराने सी किंग हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कई भूमिकाएं निभाने में सक्षम हेलिकॉप्टरों की तलाश कर रहे हैं जिसमें पनडुब्बी रोधी, सतह रोधी उपकरण, सोनार सुविधाएं हों। यह तलाश एवं बचाव, खाली कराने, कमांडो कार्रवाई समेत अन्य कार्य कर सके। हमारी जरूरत भारतीय सेना और वायु सेना से अलग है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़