The Kashmir Files: कांग्रेस के ट्वीट्स पर विवेक अग्निहोत्री ने किया रिप्लाई, कहा- राहुल जी आपकी दादी की राय अलग थी

 Vivek Agnihotri

आपको बता दें विवेक अग्निहोत्री द्वारा यह लेटर शेयर किए जाने से पहले कांग्रेस की केरल इकाई ने फिल्म से असहमति जताते हुए एक ट्वीट किया था।

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर केरल कांग्रेस के एक ट्वीट पर घमासान छिड़ गया है। दरअसल कश्मीरी पंडितों के पलायन पर केरल कांग्रेस के फैक्ट चेक वाले ट्वीट के जवाब में द कश्मीर पाइल्स के निदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक पत्र शेयर किया है। उन्होंने इंदिरा गांधी का यह पत्र शेयर करते हुए लिखा, प्रिय राहुल गांधी जी, आपकी दादी की राय अलग थी।

  इंदिरा गांधी ने यह पत्र 8 जनवरी 1981 को कश्मीरी पंडित निर्मला मित्रा को लिखा था। पत्र में इंदिरा गांधी ने डॉक्टर मित्रा को लिखा कि मैं आपकी चिंता समझ सकती हूं, इसलिए मैं भी दुखी हूं। न ही तुम जो कश्मीर में पैदा हुई और न ही मैं जिसके पूर्वज कश्मीर से आते हैं, जमीन का एक टुकड़ा भी कश्मीर में नहीं खरीद सकते। आगें उन्होंने लिखा  कि फिलहाल मामला मेरे हाथ में नहीं है और मैं अभी इसके लिए कुछ नहीं कर सकती क्योंकि मीडिया में मेरी छवि एक दबंग सत्तावादी के रूप में दिखाई जा रही है।

आपको बता दें विवेक अग्निहोत्री द्वारा यह लेटर शेयर किए जाने से पहले कांग्रेस की केरल इकाई ने फिल्म से असहमति जताते हुए एक ट्वीट किया था। केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कश्मीरी पंडितों के बारे में तथ्य: वह आतंकी ही थे जिन्होंने पंडितों को निशाना बनाया। पिछले 17 सालों (1990-2007) में हुए आतंकी हमलों में 399 पंडित मारे गए हैं। इसी अवधि में आतंकवादियों की ओर से मारे गए मुसलमानों की संख्या 15,000 हैं।

बताते चलें कि साल 1989 में कश्मीर घाटी से रातों-रात 4.5 लाख कश्मीरी हिंदुओं को अपना घर बार छोड़कर भागना पड़ा था। जिहादी आतंकियों की ओर से उन्हें दो विकल्प दिए गए थे पहला विकल्प वे कश्मीर छोड़ कर भाग जाएं। दूसरा इस्लाम कबूल कर लें। कश्मीरी हिंदुओं को धमकी दी गई थी कि दोनों में से कोई भी कल्पना चुनने वालों को मार दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़