2जी का दायरा 97 % आबादी तक, 3जी का दायरा 63 प्रतिशत

[email protected] । Feb 8 2017 2:08PM

सरकार ने आज बताया कि आने वाले समय में देश के 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ा जायेगा और अरुणाचल प्रदेश जैसे चीन से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जायेगी।

सरकार ने आज बताया कि आने वाले समय में देश के 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ा जायेगा और अरुणाचल प्रदेश जैसे चीन से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जायेगी। लोकसभा में निनांग एरिंग के पूरक प्रश्न के उत्तर में योजना कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि देश के कई हिस्से इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़े नहीं हैं और इन्हें इंटरनेट सम्पर्क से जोड़ने की पहल की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों खासकर चीन से लगी सीमा को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने को तवज्जो दे रही है। मंत्री ने कहा कि जहां तक इंटरनेट कनेक्टिविटी का सवाल है, 2जी का दायरा 97 प्रतिशत आबादी तक फैला है जबकि 3जी का दायरा 63 प्रतिशत आबादी को कवर करता है और 4जी का दायरा 30 प्रतिशत आबादी को कवर करता है। यह राष्ट्रीय औसत है। सिंह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश शायद इसमें कुछ पीछे है। उन्होंने कहा, ''आने वाले समय में देश के 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ा जायेगा और अरुणाचल प्रदेश जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों को प्राथतिकता दी जायेगी। यह दो चरणों में पूरा होगा।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़