हर महीने जा रही हैं हजारों नौकरियां, कोई निवेश भी नहीं आ रहा: चिदंबरम

thousands-of-jobs-are-going-every-month-says-p-chidambaram
[email protected] । Oct 17 2019 7:01PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति का संकेत देने वाले दो और आंकड़े आपके समक्ष रख रहा हूं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आयात एवं निर्यात में गिरावट का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि देश में हर महीने हजारों नौकरियां जा रही हैं और कोई निवेश भी नहीं आ रहा है। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने ट्वीट किया। चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति का संकेत देने वाले दो और आंकड़े आपके समक्ष रख रहा हूं। पहला यह आयात में 13.9 फीसदी की कमी आई है, निर्यात 6.6 फीसदी घट गया है। मतलब यह कि हर महीने हजारों नौकरियां जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: अभिजीत बनर्जी के बयान पर मोदी सरकार को नहीं हुआ अपराध बोध: चिदंबरम

उन्होंने कहा कि दूसरा यह कि इस साल मार्च से अगस्त के बीच बैंकों द्वारा कर्ज देने में 80 हजार करोड़ रुपये की कमी आई है। इसका मलतब यह हुआ कि कोई निवेश नहीं हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़