मणिपुर: विदेश से लौटे तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, ओमाइक्रोन के परीक्षण के लिए भेजे गए नमूने

Three Foreign Returnees Test Covid-19 Positive in Manipur

मणिपुर में विदेश से लौटे तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो लोग नीदरलैंड के एम्स्टर्डम और एक व्यक्ति कनाडा से लौटा है।

इम्फाल।मणिपुर में विदेश से लौटे तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो लोग नीदरलैंड के एम्स्टर्डम और एक व्यक्ति कनाडा से लौटा है। ये तीनों लोग मणिपुर में इम्फाल पश्चिम जिले के निवासी हैं और वे रविवार को यहां बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: नौकरियों में भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगाः मुख्यमंत्री मनोहर लाल

उन्होंने बताया कि तीनों को सोमवार को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़