शिवसेना में शामिल हुए तीन निर्दलीय पार्षद, आंकड़ा 87 पर

[email protected] । Feb 25 2017 11:10AM

बीएमसी चुनाव के त्रिशंकु नतीजों के एक दिन बाद तीन निर्दलीय पार्षद शुक्रवार को शिवसेना में शामिल हो गये, जिसके बाद पार्टी का आंकड़ा 87 तक पहुंच गया।

मुंबई। बीएमसी चुनाव के त्रिशंकु नतीजों के एक दिन बाद तीन निर्दलीय पार्षद शुक्रवार को शिवसेना में शामिल हो गये, जिसके बाद पार्टी का आंकड़ा 87 तक पहुंच गया। ये तीनों पार्षद पार्टी से बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे। इससे महापौर के लिए आवश्यक 114 के आंकड़े तक पहुंचने के शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रयासों को बल मिला है लेकिन बहुमत का आंकड़ा अब भी दूर की कौड़ी नजर आ रही है।

ये पार्षद ऐसे समय में पार्टी में शामिल हुए हैं जब शिवसेना और 82 सीटें जीतने वाली भाजपा गठबंधन को लेकर भविष्य की रणनीति पर पत्ते खोलने से परहेज कर रही हैं। विक्रोली से जीत कर आए स्नेहल मोरे और डिंडोशी से पार्षद चुने गये तुलसीराम शिंदे शुक्रवार सुबह ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास ‘मातोश्री’ पर जाकर पार्टी में दोबारा शामिल हुए जबकि चंगेज मुल्तानी (अंधेरी) ने शाम को अपने समर्थन का ऐलान किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़