Noida में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

police encounter
pixabay

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को बीती रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूटपाट करने की नीयत से इलाके में घूम रहे हैं।

थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट की सैकड़ों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को बीती रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूटपाट करने की नीयत से इलाके में घूम रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की तलाश में जांच शुरू कर दी और जब हाजीपुर अंडरपास के पास बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो वे वहां से भागने लगे। मिश्रा के अनुसार पुलिस ने बाइक सवार लोगों का पीछा किया तथा घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया।

उन्होंने बताया कि खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चलानी शुरू कर दी और बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई जो दो बदमाशों के पैर में लगी। पुलिस ने बदमाशों के पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए मोबाइल फोन और सोने की चेन आदि बेचकर जमा की गई करीब एक लाख रुपए की रकम तथा कुछ हथियार एवं कारतूस बरामद किए हैं।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अरुण, गौरव और विकास के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए अरुण और गौरव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़