कर्नाटक के बीदर जिले में कार और कूरियर वाहन की टक्कर में तीन लोगों की मौत

दुर्घटना उस समय हुई जब पांच लोगों को लेकर जा रही कार हुमनाबाद होते हुए बीदर-कलबुर्गी राजमार्ग की ओर मुड़ रही थी, इस दौरान कूरियर सेवा वाहन से कार की टक्कर हो गई।
कर्नाटक के बीदर जिले में बुधवार सुबह एक कार और कूरियर सेवा वाहनके बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राचप्पा (57), नवीन (30) और नागराज (38) के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के नारायणखेड़ तालुक के निवासी थे। उसने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे भालकी तालुक के नीलामंडी टांडा के पास हुई, जब वे लोग कलबुर्गी जिले में श्री दत्तात्रेय मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लौट रहे थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना उस समय हुई जब पांच लोगों को लेकर जा रही कार हुमनाबाद होते हुए बीदर-कलबुर्गी राजमार्ग की ओर मुड़ रही थी, इस दौरान कूरियर सेवा वाहन से कार की टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य लोग और बोलेरो चालक घायल हो गए, जो बीदर के एक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
अन्य न्यूज़












