UP में कोरोना वायरस से कुल 1412 व्यक्ति संक्रमित, 165 लोगों को मिली अस्पताल से मिली छुट्टी

Coronavirus

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी में इस समय एक भी एक्टिव केस नहीं है, लेकिन इन जिलों से अत्यंत सावधान रहने को कहा गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1412 हो गयी। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल प्रकरण 1412 हैं। इनमें से 165 लोगों का उपचार कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। 43 जिलों से 1226 सक्रिय मामले प्रदेश में हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी में इस समय एक भी एक्टिव केस नहीं है, लेकिन इन जिलों से अत्यंत सावधान रहने को कहा गया है। 

इसे भी पढ़ें: अन्य राज्यों के लोगों को वापस भेजने में करेंगे पूरा सहयोग: योगी आदित्यनाथ 

प्रसाद ने बताया कि एल-1, एल-2 और एल-3 सभी अस्पतालों के डाक्टर सहित चिकित्सा करमचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। निजी क्षेत्र के अस्पतालों को भी तीन चरण में प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने सरकारी एवं निजी क्षेत्र के अस्पतालों से अनुरोध किया है कि जो भी इलाज मुहैया करा रहे हैं, पूरे प्रोटोकाल के साथ उपलब्ध करायें।

इसे भी देखें :  कैसा रहा Lockdown में ढील का पहला दिन, क्यों Modi-Shah पर भड़क रहीं हैं Mamata 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़