श्रीनगर फ्लावर शो में फूलों से बने उत्पाद देखकर मंत्रमुग्ध हो गये पर्यटक

Kashmir Botanical garden
ANI

देखा जाये तो बागवानी विभाग विभिन्न आयोजनों के जरिये कश्मीर के विभिन्न किस्मों के फूलों को तो प्रदर्शित करवा ही रहा है साथ ही सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले फूलों का उत्पादन करने वाले किसानों के बीच एक स्पर्धा का माहौल भी बना रहा है।

श्रीनगर। कश्मीर में पर्यटकों को आकर्षित करने और उन्हें यहां की कला और संस्कृति से रूबरू कराने के लिए तमाम आयोजन होते रहते हैं। इन आयोजनों का यह उद्देश्य भी होता है कि कश्मीरी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों और उनके उत्पाद देश-दुनिया तक पहुँचें। इसी कड़ी में कश्मीर के बागवानी विभाग द्वारा दो दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन श्रीनगर में किया गया। श्रीनगर के सुरम्य बॉटेनिकल गॉर्डन में आयोजित किये गये इस फ्लावर शो में तमाम तरह के फूल देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गये। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने से लोग इस फ्लावर शो में अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। तकनीक का उपयोग कर फूलों से बनाये गये उत्पाद देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जायेंगे।

इसे भी पढ़ें: सुरक्षित जगह ट्रांसफर की मांग पर अड़े हुए हैं कश्मीरी पंडित, विरोध प्रदर्शन के 10 दिन पूरे

देखा जाये तो बागवानी विभाग इस आयोजन के जरिये कश्मीर के विभिन्न किस्मों के फूलों को तो प्रदर्शित करवा ही रहा है साथ ही सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले फूलों का उत्पादन करने वाले किसानों के बीच एक स्पर्धा का माहौल भी बना रहा है। कश्मीर में हाल के वर्षों में फूलों की खेती से बड़ी संख्या में युवा जुड़े हैं और इसके जरिये उन्हें अच्छी आमदनी भी हो रही है। हम आपको बता दें कि कश्मीर के फूल और फूलों से बने उत्पादों की सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब मांग है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने फ्लावर शो के आयोजकों, प्रतिभागियों और यहां आनंद ले रहे पर्यटकों से बातचीत की तो सभी ने कहा कि ऐसे आयोजनों की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़