Mumbai का एक यातायात पुलिसकर्मी मुलुंड स्टेशन पर लोकल ट्रेन से गिरा, मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार, सास्ते गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थे और उनके हृदय में चार ‘ब्लॉकेज’ थे। वह सात अगस्त से 25 नवंबर तक चिकित्सा अवकाश पर थे और कल्याण के फोर्टिस अस्पताल में उनकी ‘एंजियोग्राफी’ हुई थी।

लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यातायात पुलिस कांस्टेबल का संतुलन बिगड़ने गया और वह मुलुंड स्टेशन के प्लेटफार्म पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान देवीदास सास्ते के रूप में हुई है, जो सहार यातायात डिवीजन में तैनात थे।

पुलिस के अनुसार, सास्ते गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थे और उनके हृदय में चार ‘ब्लॉकेज’ थे। वह सात अगस्त से 25 नवंबर तक चिकित्सा अवकाश पर थे और कल्याण के फोर्टिस अस्पताल में उनकी ‘एंजियोग्राफी’ हुई थी।

स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद, वह 26 नवंबर को काम पर लौटे थे। अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद सास्तेलोकल ट्रेन से ठाणे जिले के कल्याण में स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। वह ट्रेन के गेट पर खड़े थे। जब ट्रेन मुलुंड पहुंची, तो अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़े। अधिकारी ने बताया कि सास्ते के साथ मौजूद दो पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें तुरंत अग्रवाल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़