सतना हाफ़ मैराथन 2021: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को न्यास के प्रतिनिधिमंडल ने किया आमंत्रित

Shivraj Singh Chouhan Satna

ज्ञातव्य है कि आगामी दिसंबर माह में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा देश भर के खेल प्रेमी लोगों के लिए 05 दिसम्बर, 2021 (रविवार) को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम, जवाहर नगर, सतना (म.प्र.) से प्रारंभ होकर वहीं पर भव्य समारोह के रूप में में समाप्त होगी।

सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के प्रतिनिधि मंडल में योगेश ताम्रकार, राजीव व्यास(संयोजक), कृष्णा पांडेय (सह संयोजक), अभिनव त्रिपाठी रंजन, कमलेश्वर अग्रवाल, अजय मिश्रा (सह संयोजक) ने मिलकर पूरी कार्ययोजना का पत्र दिया। जिसे मुख्य मंत्री जी ने स्वीकार कर लिया। 

इसे भी पढ़ें: गलतफहमी में जी रहे राहुल गांधी, उन्हें PM मोदी की ताकत का अंदाजा नहीं: प्रशांत किशोर

ज्ञातव्य है कि आगामी दिसंबर माह में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा देश भर के खेल प्रेमी लोगों के लिए 05 दिसम्बर, 2021 (रविवार) को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम, जवाहर नगर, सतना (म.प्र.) से प्रारंभ होकर वहीं पर भव्य समारोह के रूप में में समाप्त होगी।

डॉ. राकेश मिश्र, अध्यक्ष, पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने बताया कि राष्‍ट्रीय स्तर की इस दौड़ का आयोजन प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु सेवा न्यास द्वारा दूसरी बार किया जा रहा है। इसमें डिजिटल विब मशीन के माध्यम से समय की गणना की जाती है । अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार यह आयोजन सेवा न्यास दूसरी बार कर रहा है। यह दौड़ विंध्‍य एवं बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं एवं पर्यटन की दृष्टि से चित्रकूट, मैहर, खजुराहो, ओरछा, भीमकुंड, पन्ना टाइगर रिज़र्व, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी एवं बॉंधवगढ नेशनल पार्क जैसे रमणीक व ऐतिहासिक स्थलों को विश्व पटल पर विस्तार और महत्‍व बढ़ाने के लिये सहयोगी एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।

आजादी का अमृत महोत्‍सव श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 05 दिसंबर, 2021 (रविवार) को प्रात: 6 बजे इस मैराथन दौड़ में सम्मिलित होकर इसे गौरवशाली बनाने हेतु रीवा संभाग के खेल प्रेमियों की अनेक तैयारी बैठकें न्यास के कार्यालय नेह निकुंज बम्हनगंवा में संपन्न हो चुकी हैं। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारियाँ एवं पंजीयन फार्म पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की 

इसे भी पढ़ें: मेरठ पहुंचे भाजपा के वेस्ट यूपी चुनाव प्रभारी, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मन्त्र

वेबसाइट: www.nyas.gpmsevanyas.org पर 28 अक्टूबर, 2021 प्रात: काल से उपलब्ध रहेंगी।

त्रिस्तरीय दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग के लोग भाग लेंगे:-

(1) हाफ मैराथन​: 21 किमी *
I) 18 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला
II) 45 वर्ष से अधिक पुरूष एवं महिला

(2) युवा दौड़​: 10 किमी
I)12 से 18 वर्ष

पुरुष एवं महिला
II)18 से 45 वर्ष

पुरुष एवं महिला
III)45 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला

(3) अमृत दौड़​: 05 किमी ​ 

सभी आयु वर्ग पुरुष एवं महिला 

इसे भी पढ़ें: कृष्णा कल्याणी तृणमूल कांग्रेस में शामिल, दल-बदल करने वाले पांचवें भाजपा विधायक बने 

डॉ. राकेश मिश्र, अध्यक्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने बताया कि सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले (66) लोगों को सवा तीन लाख से अधिक की पुरस्कार राशि, मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। यह मैराथन दौड़ दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम, जवाहर नगर सतना से प्रात: 6 बजे प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, सिमरिया चौराहा, कृपालपुर, माधवगढ गेट से मुडकर पुन: इसी मार्ग पर वापिस विब मशीनों से गुजरते हुए समापन स्थल पर पहुँचेंगे। जहां मैराथन पूरी होने पर भव्य रंगारंग समारोह में पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने संपूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी इन नंबरों पर प्राप्त कर सकते हैं ।

राजीव व्‍यास

संयोजक:7898457173

कृष्णा पांडेय

सह संयोजक: 9340416105

*अजय कुमार मिश्र *

सह संयोजक:09827216969

के.एस. गिल

सह संयोजक:9302810934

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़