राष्ट्रपति भवन में जबरन घुसने की कोशिश करने को लेकर दो लोग गिरफ्तार

 Rashtrapati Bhavan

राष्ट्रपति भवन में घुसने की कथित तौर पर कोशिश करने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में घुसने की कथित तौर पर कोशिश करने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई।

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के उपायों का प्रस्ताव रखा

उन्होंने बताया कि एक पुरुष और उसकी महिला मित्र शराब के नशे में जबरन राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि वे दोनों सैलून में काम करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़