सलेम से मिलने का प्रयास कर रहे दो युवक गिरफ्तार

Two men held while trying to meet Salem

माफिया डॉन अबू सलेम से अदालत में पेशी के दौरान कथित तौर पर मिलने का प्रयास कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊ। माफिया डॉन अबू सलेम से अदालत में पेशी के दौरान कथित तौर पर मिलने का प्रयास कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ निवासियों मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद सालिक को गिरफ्तार किया गया है। कल सलेम को एक स्थानीय अदालत में पेशी के लिए लाया गया था। उसी दौरान दोनों युवकों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर उससे मिलने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार आरिफ सलेम के बड़े भाई अबू हाकिम का बेटा है जबकि सालिक सलेम की बहन अंजुम का बेटा है। पुलिस को दोनों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है लेकिन पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सलेम मुंबई की एक जेल में बंद है। फर्जी पासपोर्ट बनवाने के एक मामले में उसे सुनवाई के लिए कल एक अदालत में पेश किया गया था। उसके साथ ही इस मामले का एक अन्य आरोपी परवेज आलम भी अदालत में उपस्थित हुआ।

अदालत के समक्ष दोनों अभियुक्तों ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने के इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया। अब यह मामला सुनवायी के अंतिम चरण में है। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है। इस मामले में सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया था। सलेम पर परवेज के जरिए अपना व अपनी कथित पत्नी का फर्जी तरीके से लखनऊ से पासपोर्ट बनवाने का आरोप है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़