जम्मू रोपवे केबल कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत, चार घायल

two-persons-killed-four-injured-in-jk-ropeway-cable-car-accident
[email protected] । Jan 21 2019 10:47AM

परियोजना का कार्यान्वयन करने वाली एक एजेंसी एक बचाव अभ्यास कर रही थी और असंतुलन के कारण छह कामगारों को लेकर जा रहा एक ट्रॉली नीचे गिर गयी।

जम्मू। निर्माणाधीन जम्मू रोपवे परियोजना के एक केबल कार के बचाव अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से रविवार को दो कामगारों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ दिनों बाद ही इसका उद्घाटन करेंगे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज शाम महामाया मंदिर के निकट कुछ तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई।

परियोजना का कार्यान्वयन करने वाली एक एजेंसी एक बचाव अभ्यास कर रही थी और असंतुलन के कारण छह कामगारों को लेकर जा रहा एक ट्रॉली नीचे गिर गयी। बिहार निवासी 45 वर्षीय राकेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शेष पांच लोगों में से पश्चिम बंगाल के हरि किशन (45), मंजीत सिंह (32) और लवली एवं उत्तर प्रदेश के रविंदर (30) तथा जम्मू के इंजीनियर बालकीरत सिंह (32) को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में किशन की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: अपनी मां की सलाह पर भगवंत मान ने की शराब से तौबा, केजरीवाल हुए खुश

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है और मारे गये लोगों के निकट परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने संभागीय प्रशासन को घायलों को निशुल्क चिकित्सा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़