शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पवार पर निशाना साधा

Uddhav Thackeray Lashes Out at Sharad Pawar For ''Clinging'' to Congress

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी द्वारा वर्ष 1999 में पार्टी से निकाले जाने के बावजूद राकांपा प्रमुख ने 15 वर्ष तक कांग्रेस अध्यक्ष की ‘सेवा’ की।

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी द्वारा वर्ष 1999 में पार्टी से निकाले जाने के बावजूद राकांपा प्रमुख ने 15 वर्ष तक कांग्रेस अध्यक्ष की ‘सेवा’ की। सांगली मिराज कुपवाड नगर निगम चुनाव से पहले पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित रैली में ठाकरे ने कहा, उन्होंने हमारी (शिवसेना-भाजपा) जैसी गठबंधन सरकार नहीं देखी है जहां हम भाजपा की आलोचना करते हैं फिर भी सत्ता में बने हुए हैं।

उन्हें मालूम होना चाहिए कि दोनों पार्टियां शुरुआत से ही अलग हैं। आपने मुख्यमंत्री बनने के लिए तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री के साथ विश्वासघात किया। मैंने आपकी तरह का नेता नहीं देखा है।’’ ठाकरे ने कहा, ‘‘शिवसेना किसी तरह की गलती पर भाजपा की आलोचना करती है और हम उसे सुलझाने में सक्षम हैं। पवार को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। पवार ने पार्टी नहीं छोड़ी थी बल्कि सोनिया गांधी ने उन्हें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया था इसके बावजूद उन्होंने अगले 15 वर्ष तक उनकी सेवा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़