यूके की हेल्थ एजेंसी ने बताया, ओमिक्रोन वायरस पर कितना असर करेगी बूस्टर डोज

corona virus

UKHSA में हेड ऑफ इम्यूनाइजेशन की प्रमुख डॉ मैरी रामसे ने कहा, अभी के अनुमानों को देखते हुए बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए। ऐसे संकेत है कि दूसरी डोज के बाद भी ओमिक्रोन वायरस से संक्रमित होने का खतरा डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा है।

एक तरफ जहां कोरोना के नए वैरियंट ने भारत समेत पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। क्योंकि ओमिक्रोन का ये वैरियंट वैक्सीनेटेड लोगों पर भी अपना असर दिखा रहा है। जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है उनको भी ये वैरियंट संक्रमित कर रहा है। ओमिक्रोन वायरस के आने के बाद तीसरी डोज़ यानी कि बूस्टर डोज को भी लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसी बीच एक एजेंसी ने  बताया कि कोविड-19 का तीसरा डोज़ ओमिक्रोन पर 70 से 75% सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

 दरअसल यूके की एक हेल्थ  सिक्योरिटी एजेंसी है। उसका नाम है UKHSA इसी हेल्थ एजेंसी ने कहा कि भारत में इस्तेमाल की जा रही कोविशील्ड वैक्सीन कोविड-19 के डेल्टा वैरियंट की तुलना में ओमिक्रोन पर कम असर करेगी। हालांकि तीसरा बूस्टर डोज नए वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी बूस्ट कर सकता है। एजेंसी ने यह दावा 581 ओमिक्रोन मामलों के आंकड़ों के विश्लेषण पर  अपनी रिपोर्ट में किया है।

UKHSA  ने अनुमान लगाया कि अगर अभी के हालात में कोई बदलाव नहीं आया तो ब्रिटेन में इस माह के अंत में 10 लाख मामले आ जाएंगे। शुरुआती आंकड़ों से एजेंसी ने अनुमान लगाते हुए कहा कि, की तीसरा डोज नए वैरिएंट के खिलाफ 70 से 75 प्रतिशत आप को सुरक्षा दे सकता है। यह आंकड़े बिल्कुल नहीं है, इसलिए अनुमान बदल भी सकता है।

UKHSA में हेड ऑफ इम्यूनाइजेशन की प्रमुख डॉ मैरी रामसे ने कहा, अभी के अनुमानों को देखते हुए बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए। ऐसे संकेत है कि दूसरी डोज के बाद भी ओमिक्रोन वायरस से संक्रमित होने का खतरा डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि covid-19 के गंभीर लक्षणों के खिलाफ वैक्सीन अच्छा रिजल्ट देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़