दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला, मचा हड़कंप, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

Connaught Place
ANI
अंकित सिंह । May 4 2024 4:12PM

पुलिस ने कहा कि उन्होंने लावारिस बैग खोला और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कनॉट प्लेस दिल्ली के सबसे अधिक देखे जाने वाले, पॉश और लोकप्रिय बाजारों में से एक है, जहां प्रसिद्ध ब्रांड और भोजनालय स्थित हैं। यह लोगों के घूमने-फिरने का एक केंद्रीय केंद्र है।

दिल्ली के प्रतिष्ठित कनॉट प्लेस के एन ब्लॉक में शनिवार को एक लावारिस बैग मिला। दिल्ली पुलिस की एक टीम, अग्निशमन विभाग के अधिकारी और एक बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद था। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पुलिस ने कहा कि उन्होंने लावारिस बैग खोला और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कनॉट प्लेस दिल्ली के सबसे अधिक देखे जाने वाले, पॉश और लोकप्रिय बाजारों में से एक है, जहां प्रसिद्ध ब्रांड और भोजनालय स्थित हैं। यह लोगों के घूमने-फिरने का एक केंद्रीय केंद्र है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूलों में फर्जी बम का खतरा, दिल्ली सरकार ने सुरक्षा बनाए रखने के लिए जारी की एडवाइजरी

इससे पहले दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कम से कम 100 विद्यालयों को बम से उड़ाने की ईमेल के जरिए धमकी मिलने के बाद बुधवार को विद्यालयों के बाहर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला था। विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना प्राप्त होने के बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान विद्यालयों के बाहर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। छात्र कक्षाओं से बाहर निकल आए, इस दौरान कई छोटे छात्र रोने लगे, विद्यालयों के आसपास दमकल वाहनों के सायरन की आवाज सुनायी दे रही थी, वहीं विद्यालयों की तलाशी के लिए स्वान दस्ते भी लगाये गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़