UP: Prayagraj को मिलेगा अपना पहला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

super speciality hospital
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 23 2025 11:59AM

बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। कैबिनेट ने प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगमों के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने को भी मंजूरी दी है।

प्रयागराज को पहला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कुछ ही दिनों में मिलने वाला है। ये घोषणा उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने की है। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज को पहला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मिलेगा। शहरी विकास विभाग इस सुविधा के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है।

मंत्री शर्मा ने बताया कि बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। कैबिनेट ने प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगमों के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने को भी मंजूरी दी है। यूपी के मंत्री ने कहा कि तीनों जिलों के लिए 50 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है।

इससे पहले दिन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और राज्य के लिए महत्वपूर्ण प्रस्तावों और योजनाओं को मंजूरी दी।

बैठक के बाद सीएम योगी ने घोषणा की कि हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 62 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और पांच नवाचार, आविष्कार और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़