बिल गेट्स के साथ टीकाकरण अभियान तेज करेगी उप्र सरकार

Urgent Government will speed up immunization campaign with Bill Gates

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ''बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन'' के साथ मिलकर मस्तिष्क ज्वर और जापानी इंसेफेलाइटिस उन्मूलन के लिए टीकाकरण अभियान को और अधिक तेज करेगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार 'बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन' के साथ मिलकर मस्तिष्क ज्वर और जापानी इंसेफेलाइटिस उन्मूलन के लिए टीकाकरण अभियान को और अधिक तेज करेगी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार मातृ एवं नवजात शिशु तथा बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं, टीकाकरण सहित स्वास्थ्य एवं कृषि सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों में तकनीकी, प्रबन्धकीय तथा कार्यक्रम डिजाइन में अगले पांच साल तक सहयोग प्राप्त करने के लिए संस्था के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी।

मुख्यमंत्री यहां शास्त्री भवन में बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन के सह अध्यक्ष बिल गेट्स एवं उनकी टीम के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बिल गेट्स की संस्था द्वारा विगत में दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि करीब 22 करोड़ आबादी के उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में स्वास्थ्य सम्बन्धी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रदेश सरकार गम्भीरता से प्रयास कर रही है। वर्तमान सरकार द्वारा 25 मई से 11 जून, 2017 तक जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) एवं एक्यूट इंसेफेलाइटिस (एईएस) के नियंत्रण के लिए 38 जनपदों में चलाए गए अभियान के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। इस अभियान के दौरान एक से 15 वर्ष आयु वर्ग के 92 लाख बच्चों का प्रतिरोधक टीकाकरण कराकर वेक्टर जनित रोगों के खिलाफ अभियान की शुरूआत की गई है।

प्रवक्ता के मुताबिक योगी ने कहा कि मिशन ‘इन्द्रधनुष’ के अंतर्गत 37 जनपदों के टीकाकरण से छूटे लगभग 26 लाख बच्चों का टीकाकरण भी कराया गया है। योगी जी ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कालेज (गोरखपुर) पर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ-साथ नेपाल की लगभग पांच करोड़ आबादी के इलाज का गुरुत्तर दायित्व है। उन्होंने कहा कि जेई एवं एईएस वेक्टर जनित रोग हैं, इसलिए इनकी रोकथाम के लिए टीकाकरण के साथ-साथ गांव-गांव में विशेष स्वच्छता अभियान के अलावा ड्रेनेज की व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

योगी ने बिल गेट्स का आह्वान किया कि उनकी संस्था को प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर बिल गेट्स ने बताया कि उनकी संस्था वेक्टर जनित एवं जल जनित रोगों के नियंत्रण, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, मातृ एवं शिशु पोषण तथा कृषि उत्पादकता में वृद्धि करने वाली तकनीकों के क्षेत्र में राज्य सरकार को सहयोग देना चाहेगी। प्रवक्ता ने बताया कि बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन द्वारा पूर्व में जेई वैक्सीन के क्षेत्र में चीन में सहयोग प्रदान किया गया था। गेट्स ने स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबन्धन की नवीनतम तकनीकों के क्षेत्र में भी सहयोग की पेशकश की।

गेट्स ने यह भी कहा कि बीआरडी मेडिकल कालेज में जेई एवं एईएस निगरानी केन्द्र की स्थापना में सहयोग देने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद से बातचीत हुई है। डायरिया और खसरा रोगों के नियंत्रण तथा टीकाकरण के क्षेत्र में भी उनका फाउण्डेशन राज्य सरकार के साथ काम करने का इच्छुक है। गेट्स ने कहा कि कालाजार की रोकथाम के लिए बिहार राज्य से सटे जिलों में सहयोग दिया जा सकता है। गेट्स ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तकनीक से जोड़कर मोबाइल आधारित पोषण व्यवस्था का प्रस्ताव भी रखा।

फाइलेरिया या हाथी पांव रोग के उपचार सम्बन्धी विचार-विमर्श में उन्होंने बताया कि 'थ्री-ड्रग थेरेपी' के माध्यम से तीन वर्ष में लिम्फैटिक फाइलैरियासिस का उपचार किया जा सकता है। मुख्यमंत्री विचार-विमर्श के दौरान गेट्स ने कहा कि क्षय रोग नियंत्रण हेतु उनकी संस्था राज्य सरकार के साथ काम करने की इच्छुक है। इसमें निजी क्षेत्र की भी भागीदारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि 'फोर्टिफाइड राइस' के माध्यम से जहां एक ओर खून की कमी को दूर किया जा सकता है, वहीं दूसरी ओर नवजात शिशुओं के लिए स्तनपान के महत्व को रेखांकित करके उनकी प्रतिरक्षण क्षमता में वृद्धि भी की जा सकती है।

उन्होंने 'रीप्रोडक्टिव हेल्थ एवं बर्थ स्पेसिंग टेक्नोलाजी' के क्षेत्र में अपनी संस्था के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में 'सिटी सैनिटेशन प्लान' के अंतर्गत उन्नाव में गंगा नदी के तट पर एक पाइलेट परियोजना की स्थापना में भी उनकी संस्था सहयोग प्रदान करने की इच्छुक है। गेट्स ने कहा कि कृषि क्षेत्र में स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक के माध्यम से मृदा परीक्षण एवं अधिक उत्पादकता वाले बीजों के प्रसार हेतु भी उनकी संस्था राज्य सरकार को सहयोग प्रदान करना चाहेगी। इस अवसर पर माइक्रोसाफ्ट के साथ डिजिटल डैश बोर्ड के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़