अमेरिकी रक्षा मंत्री ने पर्रिकर को किया फोन, सहयोग बढ़ेगा

[email protected] । Feb 9 2017 10:35AM

अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को फोन करके द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में हुई शानदार प्रगति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को फोन करके द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में हुई शानदार प्रगति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और भारत एवं अमेरिका ने ‘‘अहम द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों की लय बरकरार रखने’’ पर सहमति जताई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में मैटिस के पिछले महीने रक्षा मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार बातचीत की है।

पेंटागन के प्रेस सचिव कैप्टन जेफ डेविस ने बुधवार को कहा, ‘‘पहली वार्ता में, मंत्री मैटिस ने हालिया वर्षों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में की गई शानदार प्रगति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों की रणनीतिक महत्ता और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा को मजबूत करने में भारत की भूमिका को रेखांकित किया।’’ दोनों नेताओं के बीच बुधवार को हुई बातचीत के बाद डेविस ने कहा, ‘‘मंत्री मैटिस और मंत्री पर्रिकर ने रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार पहल समेत अहम द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों की लय को बरकरार रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़