Uttar Pradesh: महोबा में लापता शिक्षामित्र का शव कुएं से बरामद

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

विधानसभा क्षेत्र महोबा के पवा गांव में दो बूथ 31 और 32 हैं। उन्होंने कहा कि बूथ संख्या 31 में एसएसआर के लिए बीएलओ बृजेंद्र सिंह हैं और उनके सहयोग के लिए शिक्षामित्र शंकरलाल को लगाया गया था।

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में एसआईआर का कार्य में सहायक के तौर पर लगे एक शिक्षामित्र का शव पुलिस ने बुधवार को पवा गांव के कुएं से बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पवा गांव के एक कुएं से बुधवार को शिक्षामित्र शंकरलाल (49) का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

महोबा की जिलाधिकारी (डीएम) गजल भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि विधानसभा क्षेत्र महोबा के पवा गांव में दो बूथ 31 और 32 हैं। उन्होंने कहा कि बूथ संख्या 31 में एसएसआर के लिए बीएलओ बृजेंद्र सिंह हैं और उनके सहयोग के लिए शिक्षामित्र शंकरलाल को लगाया गया था।

जिलाधिकारी ने बताया कि मृत शिक्षामित्र सोमवार से लापता था, अब तक किसी दबाव या काम के बोझ की सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि शव के पोस्टमॉर्टम के लिए एक टीम गठन किया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एवं पुलिस जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़