Uttar Pradesh: अधिकारियों ने सभी मतदान केन्द्रों पर एसआईआर से जुड़े कार्यों का आकलन किया

अगर नाम शामिल न हो या किसी प्रकार की त्रुटि हो तो फार्म-6, 7 अथवा 8 के माध्यम से समयबद्ध रूप से ऑनलाइन या ऑफलाइन दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराएं, जिससे मतदाता सूची को और अधिक विश्वसनीय बनाया जा सके।
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत रविवार को प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तरीय अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की गुणवत्ता का आकलन किया गया।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने विभिन्न जिलों में मतदान केन्द्रों का स्थलीय भ्रमण कर जमीनी हकीकत का जायजा लिया गया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता का आकलन किया।
रिणवा ने बताया कि यह सुनिश्चित किया गया कि बीएलओ निर्धारित समय पर बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को मसौदा मतदाता सूची पढ़कर सुनाएं और मृतक, स्थानांतरित, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि अथवा अन्य कारणों से चिह्नित मतदाताओं से संबंधित जानकारी स्पष्ट रूप से साझा की जा रही है।
रिणवा ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने संबंधित बूथ की मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांचने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर नाम शामिल न हो या किसी प्रकार की त्रुटि हो तो फार्म-6, 7 अथवा 8 के माध्यम से समयबद्ध रूप से ऑनलाइन या ऑफलाइन दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराएं, जिससे मतदाता सूची को और अधिक विश्वसनीय बनाया जा सके।
अन्य न्यूज़













