Uttar Pradesh: भारी बारिश के कारण घर का लेंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौत, नौ लोग घायल

 heavy rains
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

भगवानपुर फुलवा गांव में बारिश और आकाशीय बिजली के कारण दो मकानों के लेंटर गिरने से उसमें दस लोग दब गए। उन्होंने बताया कि मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला, जिसमें जयपाल (42) की मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भारी बारिश के कारण एक मकान का लेंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर फुलवा गांव में बुधवार रात को हुई।

फरीदपुर के क्षेत्रधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि भगवानपुर फुलवा गांव में बारिश और आकाशीय बिजली के कारण दो मकानों के लेंटर गिरने से उसमें दस लोग दब गए। उन्होंने बताया कि मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला, जिसमें जयपाल (42) की मौके पर ही मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि घायलों की पहचान जयपाल की पत्नी विपना (35), पुत्री लाली (22), काजल (19) व प्रज्ञा (दो) और पुत्र रूवेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जिस दूसरे मकान का लेंटर गिरा वह जयपाल के पड़ोसी नन्हेलाल कश्यप का था, जिसमें नन्हेलाल (52), उनके दो पुत्र सूरज व ऋषिपाल और पत्नी भूरी देवी घायल हुईं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सभी नौ घायलों को उपचार के लिए फरीदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, वही एक अन्य घटना में फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला ऊचा में बुधवार रात बरसात के दौरान एयर कंडीशनर (एसी) ठीक करते वक्त करंट लगने से रजा अली (25) नाम के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़