नीट मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है: Samrat Chaudhary

 Samrat Chaudhary
ANI

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने पिछले महीने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट-यूजी 2024 परीक्षा में कथित पेपर लीक के मामले में मुख्य संदिग्ध सिकंदर यादवेंदु समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि नीट परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच जारी है और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने पिछले महीने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट-यूजी 2024 परीक्षा में कथित पेपर लीक के मामले में मुख्य संदिग्ध सिकंदर यादवेंदु समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बिहार पुलिस ने मामले के सिलसिले में झारखंड के देवघर जिले से छह लोगों को भी हिरासत में लिया था। जांच की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने ग्वालियर में संवाददाताओं से कहा, जांच जारी है। इसमें कौन लोग शामिल हैं? उन्होंने कैसे अनियमितताएं कीं? प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेजा जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़