पाक की गीदड़ भभकियों पर बोले नायडू, ऐसा जवाब मिलेगा कि भूल नहीं पाओगे

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अपने कार्यकाल के दूसरे वर्ष के दौरान दिये गए 95 भाषणों के संग्रह के विमोचन के अवसर पर यह टिप्पणी की।
नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि “गंभीर उकसावे” के बावजूद भारत संयम से काम ले रहा है लेकिन अगर हमला हुआ तो ऐसा जवाब दिया जाएगा कि वे भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अपने कार्यकाल के दूसरे वर्ष के दौरान दिये गए 95 भाषणों के संग्रह के विमोचन के अवसर पर यह टिप्पणी की।
इसे भी पढ़ें: वेंकैया नायडू ने जताया भरोसा, बोले- भारत पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा
नायडू ने किसी देश का नाम लिये बगैर कहा कि जैसा कि आप देख रहे होंगे, गंभीर उकसावे के बावजूद, हम कुछ कर नहीं रहे हैं, लेकिन अगर कोई आप पर हमला करता है तो हम उन्हें ऐसा जवाब देंगे जिसे वे अपनी जिंदगी भर भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह उकसाने वालों समेत सभी को समझ जाना चाहिए। उनकी टिप्पणी जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द किये जाने के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच आई है।
आज, सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के भाषणों के संकलन " The Republican Ethic (Vol 2)" तथा " लोकतंत्र के स्वर (खंड 2)" के लोकार्पण किया। @rashtrapatibhvn @MIB_India #PresidentKovind pic.twitter.com/62tsAPVMQ5
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) September 6, 2019
अन्य न्यूज़












