नगालैंड-मेघालय में मतदान जारी, तिजित में हुआ धमाका

voting in meghalaya and nagaland
[email protected] । Feb 27 2018 10:15AM

नगालैंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। यहां के कुल 2,156 में से आधे से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

कोहिमा। नगालैंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। यहां के कुल 2,156 में से आधे से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। नगालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो को उत्तरी अंगामी..द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। इसलिए यहां 59 सीटों के लिए ही चुनाव हो रहा है। हालांकि, नागालैंड के तिजित के एक पोलिंग बूथ पर बम ब्लास्ट की खबरें सामने आ रही है। इस धमाके में 1 व्यक्ति जख्मी हुआ है।

 

सूत्रों के मुताबिक मतदान शाम चार बजे तक चलेगा लेकिन कुछ अंदरूनी जिलों के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर तीन बजे ही समाप्त हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि नगालैंड में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 281 कंपनी के अलावा राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया है। नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि नगालैंड के 2,156 मतदान केंद्रों में से 1100 को अति संवेदनशील, 530 को संवेदनशील और 526 को सामान्य घोषित किया गया है।

 

 

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों की देखरेख सीएपीएफ करेगा और राज्य पुलिस उसकी मदद करेगी। नगालैंड में 11,76,432 मतदाताओं में से 5,97,281 पुरूष और 5,79,151 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सैन्य सेवाओं में कार्यरत मतदाताओं की संख्या 5884 हैं। नगालैंड में चुनाव से पहले नगा राजनीतिक मुद्दे के समाधान की मांग कर रही नगालैंड ट्राइबल होहोज एंड सिविल ऑर्गनाइजेशन्स (सीसीएनटीएचसीओ) की कोर समिति ने ‘चुनाव नहीं’ का फरमान जारी किया था।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़