हम सब कोरोना वायरस पर मिलकर विजय पायेंगे: शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chauhan

चौहान ने कहा, आज कोरोना वायरस के चलते अलग हालात हैं। मैं आप सबके प्रति आभार प्रकट करता हूं। परंतु आज के परिदृष्य में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए हाथ मिलाना और पुष्प गुच्छ स्वीकार करना उचित नहीं होगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात कोरोना वायरस संक्रमण को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि हम सब मिलकर इसपर विजय पाएंगे। यहां राजभवन में रात नौ बजे हुए संक्षिप्त एवं सामान्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने उन्हें मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

उसके बाद चौहान ने कहा, आज कोरोना वायरस के चलते अलग हालात हैं। मैं आप सबके प्रति आभार प्रकट करता हूं। परंतु आज के परिदृष्य में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए हाथ मिलाना और पुष्प गुच्छ स्वीकार करना उचित नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा, मैं आप सबको हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। आपकी भावना के फूल मेरा उत्साह बढ़ाते हैं, मेरी ऊर्जा बढ़ाते हैं। चौहान ने कहा, हमारे प्रदेश में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। परन्तु हम सब उस पर मिलकर विजय पायेंगे।

इसे भी पढ़ें: MP में शिव'राज', चौथी बार बने प्रदेश के मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आप सबने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया। यह कोरोना वायरस के संक्रमण श्रृंखला को तोड़ने में मददगार सिद्ध होगा। चौहान ने कहा, हमारा दायित्व है कि हम अपने बुजुर्गो का विशेष रूप से ध्यान रखें। समय—समय पर शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का अक्षरत: पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। आप सबको प्रणाम। इसके बाद वह राजभवन से सीधे बल्लभ भवन (मंत्रालय) चले गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़