Motihari Assembly Seat: क्या मोतिहारी सीट में बरकरार रहेगा BJP के जीत का सिलसिला, ऐसा रहा चुनावी इतिहास

BJP
ANI

भारतीय जनता पार्टी ने मोतिहारी विधानसभा सीट से प्रमोद कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रमोद कुमार लगातार पांच बार से विधायक रहे हैं और छठी बार जीत दर्ज करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने इस सीट से वैश्य समाज से देवा गुप्ता को टिकट दिया है।

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की मोतिहारी विधानसभा सीट एक महत्वपूर्ण सीट है। यह सीट पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। साल 2008 के परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद मोतिहारी विधानसभा सीट में मोतिहारी सामुदायिक विकास केंद्र, मोतिहारी नगर परिषद और लौटनाहा तथा पिपरीकोठी सामुदायिक विकास केंद्र को जोड़ा गया था। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने हैट्रिक लगाई है। मोतिहारी विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होने हैं।

किसके बीच मुकाबला

भारतीय जनता पार्टी ने मोतिहारी विधानसभा सीट से प्रमोद कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रमोद कुमार लगातार पांच बार से विधायक रहे हैं और छठी बार जीत दर्ज करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने इस सीट से वैश्य समाज से देवा गुप्ता को टिकट दिया है। मुख्य रूप से इस सीट पर मुकाबला भाजपा और आरजेडी के बीच है।

इसे भी पढ़ें: Chiraiya Assembly Seat: चिरैया सीट पर क्या BJP फिर लगाएगी जीत की हैट्रिक, समझिए समीकरण

किस पार्टी का है दबदबा

बता दें कि कुछ चुनावों के परिणाम देखने पर पता चलता है कि इस विधानसभा सीट पर पिछले 3 चुनाव से भाजपा का दबदबा बना हुआ है। साल 2010, 2015 और 2020 में लगातार इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार प्रमोद कुमार ने जीत हासिल की है। वहीं लगातार तीन बार जीत हासिल करने के बाद भाजपा एक बार फिर इस सीट को अपने नाम करने के प्रयास में लगी है।

पिछले चुनाव का इतिहास

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के ओम प्रकाश चौधरी को बड़े अंतर से शिकस्त दी थी। वहीं साल 1980, 1985 और 1990 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। फिर साल 1995 के चुनाव में जनता दल ने कमबैक किया था और अवधेश प्रसाद कुश ने जीत हासिल की थी। साल 2000 में समता पार्टी के उम्मीदवार और साल 2005 में लोजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। इसके बाद से भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से जीत का परचम लहराया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़