संग्रहालय या मूर्ति नहीं बनवाएंगे अब विकास करेंगेः मायावती

[email protected] । Feb 11 2017 5:52PM

मायावती ने स्पष्ट किया कि इस बार सरकार बनने पर कोई संग्रहालय मूर्ति, स्मारक नहीं बनाया जायेगा। अब केवल उत्तर प्रदेश की जनता के उत्थान और विकास का कार्य किया जायेगा।

सहारनपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज यहां कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और नरेन्द्र मोदी ने उतर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को प्रलोभन झूठे वादे करके गुमराह किया था। मायावती ने चुनावी रैली में कहा कि विदेशों से कालाधन वापस लाकर हर गरीब के खाते में 15 लाख रूपये डालने का वादा किया और कर्ज में डूबे किसान के कर्ज माफी का प्रलोभन दिया था जिसे देश प्रदेश की जनता समझ चुकी है।

उन्होंने कहा कि मीडिया एक्जिट पोल और सर्वे में भले ही बसपा की ताकत को कम आंका जा रहा है लेकिन लेकिन बसपा अपने बलबूते पर उतर प्रदेश में सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश के आम नागरिक की कमर तोड़ने का काम किया है। क्या मोदी बता सकते हैं कि नोटबंदी से कितना कालाधन इकट्ठा हुआ है और काले धन को लेकर कितने लोगों को सजा दी गई है। अपने चुनावी वादों से जनता का ध्यान बटाने के लिये ही नोटबंदी का खेल खेला गया।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नरेन्द्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री अब तक कोई बड़ा काम नहीं कर पाये हैं। उनके पूंजीपति मित्र पहले से ज्यादा मालामाल हो गये हैं। मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा पूरे देश मे मजहबी माहौल बना रही है। आतंकवाद के नाम पर अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है। यदि किसी तरह उतर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो आरएसएस के एजेन्डे के मुताबिक आरक्षण को समाप्त करने या उसे निष्प्रभावी बनाने का काम किया जायेगा, जबकि बसपा की सरकार बनने पर अल्पसंख्यकों को अलग से आरक्षण दिलाने का काम किया जायेग। सपा को आड़े हाथ लेते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की सच्चाई बताने को मुजफ्फरनगर, दादरी और बुलदंशहर कांड ही काफी है। सपा के गुण्डाराज से प्रदेश की जनता त्रस्त है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनने पर बेरोजगार युवकों को लैपटाप नहीं बल्कि उन्हें आर्थिक सहायता दी जायेगी, गरीबों के पट्टे कब्जामुक्त होंगे, माफियाओं को जेल भेजा जायेगा। मायावती ने स्पष्ट किया कि इस बार सरकार बनने पर कोई संग्रहालय, मूर्ति, स्मारक नहीं बनाया जायेगा। अब केवल उत्तर प्रदेश की जनता के उत्थान और विकास का कार्य किया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़