आंध्र प्रदेश में महिला ने अपनी सास को जलाकर मार डाला

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह ललिता देवी (30) ने अपनी सास जयंती कनक महालक्ष्मी (63) को अपनी आठ साल की बेटी के साथ चोर-पुलिस खेल खेलने के लिए कहा और फिर वारदात को अंजाम दिया।

विशाखापत्तनम में 30 वर्षीय महिला ने अपनी सास को कुर्सी से बांधा, उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी, पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह ललिता देवी (30) ने अपनी सास जयंती कनक महालक्ष्मी (63) को अपनी आठ साल की बेटी के साथ चोर-पुलिस खेल खेलने के लिए कहा और फिर वारदात को अंजाम दिया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ललिता ने अपनी सास पर पेट्रोल छिड़का और उन्हें आग के हवाले कर दिया। वह इस बात से नाराज थी कि कनक महालक्ष्मी उसके और उसके पति के बीच विवाद में हस्तक्षेप कर रही थीं।’’

अधिकारी ने बताया कि अपनी दादी को जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाते देखकर ललिता की बेटी ने उनके पास जाने का प्रयास किया और इस दौरान वह भी झुलस गई। पुलिस ने बताया कि लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़