ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भुवनेश्वर क्षेत्रीय केंद्र ने कहा कि अगले तीन दिनों में कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है और बिजली गिरने की आशंका है।
ओडिशा के मयूरभंज जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना आज दोपहर बारीपदा सदर पुलिस थाने के अंतर्गत गुडीपोखोरी गांव में हुई।
इस दौरान महिला धान के खेत में काम कर रही थी। मृतका की पहचान सुमित्रा मुर्मू (18) के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भुवनेश्वर क्षेत्रीय केंद्र ने कहा कि अगले तीन दिनों में कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है और बिजली गिरने की आशंका है।
मौसम कार्यालय ने बृहस्पतिवार को मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा और नबरंगपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया। विभाग ने गंजम, गजपति, कंधमाल, कालाहांडी, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, केंद्रपाड़ा, नुआपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में दिन में भारी बारिश हो सकती है और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
अन्य न्यूज़