मंगलवार को होगा कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार

yeddyurappa-government-s-cabinet-expansion-will-be-on-tuesday
[email protected] । Aug 19 2019 2:02PM

येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा कि विस्तार के बाद मंत्रिमंडल की एक बैठक भी होगी। गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 29 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित किया था।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा कि मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और 13 से 14 लोगों को इसमें शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल का विस्तार कल सुबह साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच किया जाएगा। मैंने इस संबंध में पहले ही राज्यपाल को पत्र लिखा है। मैंने मुख्य सचिव से सब इंतजाम करने को कहा है।

येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा कि विस्तार के बाद मंत्रिमंडल की एक बैठक भी होगी। गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 29 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़