योगी आदित्यनाथ ने इंडिया ब्लॉक को बताया 'पप्पू, टप्पू, अप्पू', कहा- ये सच से दूर!

Yogi Adityanath
ANI
अंकित सिंह । Nov 3 2025 2:41PM

योगी आदित्यनाथ ने बिहार के दरभंगा में इंडिया ब्लॉक को 'पप्पू, टप्पू और अप्पू' कहकर विकास कार्यों को देखने, सुनने या बोलने में असमर्थ बताया। उन्होंने विपक्ष पर गरीबों को बुनियादी ज़रूरतों से वंचित रखने, कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाने और राम विरोधी होने का आरोप लगाया, जो आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक बहस को बढ़ावा देगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार के दरभंगा में एक जनसभा के दौरान इंडिया ब्लॉक पर तीखा हमला करते हुए कहा, "आपने महात्मा गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज इंडिया गठबंधन में तीन नए बंदर हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू।" उन्होंने आगे बताया, "पप्पू सच नहीं बोल सकता, टप्पू सही नहीं देख सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता।" सीएम योगी ने कहा कि ये नेता एनडीए सरकार के तहत हुए विकास कार्यों को देख, सुन या बोल नहीं सकते, इसलिए ये गलत सूचनाएं फैलाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bihar elections: पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार, कहा 'NDA यानी विकास, RJD-कांग्रेस यानी विनाश'

राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनके शासन में गरीबों को बुनियादी ज़रूरतों और कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा गया। उन्होंने कहा, "जब राजद ने कांग्रेस के समर्थन से बिहार पर शासन किया था, तब गरीबों को राशन और सरकारी योजनाओं से वंचित रखा गया था। 2005 से पहले, कांग्रेस या राजद के शासन में, अगर कोई गरीब बीमार पड़ता था, तो वह तड़प-तड़प कर मर जाता था, क्योंकि कोई चिकित्सा सुविधा नहीं थी।" 

यूपी के मुख्यमंत्री ने कश्मीर को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनकी नीतियों ने ही इसे एक विवादित क्षेत्र बना दिया। सीएम योगी ने कहा, "कांग्रेस ने ही कश्मीर को विवादित बनाया। आज पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में कश्मीर आतंकवाद से मुक्त हो गया है।" उन्होंने बताया कि उन्होंने एक अभिनेता के बारे में खबर पढ़ी थी जो 27 साल बाद ही कश्मीर जा पाया। उन्होंने कहा, "यह कांग्रेस का पाप था कि हिंदुओं को कश्मीर छोड़ना पड़ा। अब मिथिला और बिहार के लोग भी वहाँ शांति से रह सकते हैं।"

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में पवन सिंह की हुंकार, कहा- 15 साल पहले और आज के बिहार का अंतर सबको साफ दिख रहा

सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर "राम-विरोधी" होने और हिंदू आस्था का अनादर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने कभी भगवान राम और माता जानकी के अस्तित्व पर सवाल उठाया था। उन्होंने लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया और यहाँ तक कि सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर उनके अस्तित्व को नकार दिया।" उन्होंने आगे कहा कि राजद ने राम रथ यात्रा रोकने की कोशिश की और समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में राम भक्तों पर गोलीबारी का आदेश देकर पवित्र नगरी को खून से लाल कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी "परिवार माफिया" का समर्थन करके और घुसपैठियों को आमंत्रित करके "बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने" का काम कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़