दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे आप के मंत्री

[email protected] । Feb 9 2017 10:28AM

आप सरकार 14 फरवरी को दो साल पूरे कर रही है और इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्य सरकार के सभी मंत्रियों से पद संभालने के बाद से उनके प्रदर्शन से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है।

दिल्ली की आप सरकार 14 फरवरी को अपने दो साल पूरे कर रही है और इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्य सरकार के सभी मंत्रियों से पद संभालने के बाद से उनके प्रदर्शन से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है। सरकार की पहली वर्षगाँठ पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने एक फोन-इन कार्यक्रम का आयोजन किया था और लोगों के फोन का जवाब दिया था। उन्होंने लोगों से सुझाव और फीडबैक मांगा था और साथ ही उनको सरकार का रिपोर्ट कार्ड सौंपा था।

योजना के अनुसार आप सरकार के सभी मंत्री 14 फरवरी तक अपने प्रदर्शन से जुड़ी रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को होगी, जब श्रम मंत्री गोपाल राय एक संवाददाता सम्मेलन में अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी मंत्रियों से कहा गया है कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में लोगों के लिए क्या किया है, इससे जुड़ी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 14 फरवरी को उपमुख्यमंत्री एक कार्यक्रम के दौरान सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे।’’

केजरीवाल, हालांकि सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शरीक नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह प्राकृतिक चिकित्सा के लिए फिलहाल बेंगलुरू में हैं। केजरीवाल के 10-12 दिन बाद दिल्ली लौटने की संभावना है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा आप सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत पांच मंत्री हैं। सरकार के दो साल पूरे होने पर दिल्ली सचिवालय स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़