Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीट्स को नहीं मिलेगी एक्स्ट्रा पॉकेट मनी? जानें IOA की कार्यकारी परिषद ने क्या कहा

 paris olympics 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 9 2024 6:48PM

खेलों के इस महाकुंभ के लिए भारतीय एथलीट्स ने कमर कस ली है। इस बार ओलंपिक में भारत 120 खिलाड़ियों का दल भेजेगा और उम्मीद है कि देश को पिछली बार की तुलना में ज्यादा मेडल की उम्मीद है। इन दिनों भारतीय एथलीट्स को इस दौरान पेरिस में जेब खर्च मिलने का मामला काफी चर्चा में है।

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। खेलों के इस महाकुंभ के लिए भारतीय एथलीट्स ने कमर कस ली है। इस बार ओलंपिक में भारत 120 खिलाड़ियों का दल भेजेगा और उम्मीद है कि देश को पिछली बार की तुलना में ज्यादा मेडल की उम्मीद है। इन दिनों भारतीय एथलीट्स को इस दौरान पेरिस में जेब खर्च मिलने का मामला काफी चर्चा में है। लेकिन भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी परिषद पेरिस ओलंपिक में खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों को प्रति दिन 50 अमेरिकी डॉलर का जेब खर्च देने के पक्ष में नहीं है। 

दरअसल, भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी परिषद का मानना है कि जब ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय दैनिक जेब खर्च दे रहा है तो आईओए को ये भत्ता देने की जरूरत नहीं है। इससे पहले ईसी सदस्यों ने ओलंपिक के दौरान उन्हें मिलने वाला 300 डॉलर प्रतिदिन का दैनिक भत्ता लेने से इन्कार कर दिया था। आईओए की ओर से ओलंपिक के बजट में खिलाड़ियों को 50 और ईसी सदस्यों को 300 डॉलर प्रतिदिन का जेब खर्च प्रस्तावित था। टोक्यों ओलंपिक के दौरान भी यही जेब खर्च खिलाड़ियों और ईसी सदस्यों को दिया गया था। 

ओलंपिक बजट पास करने के लिए 30 जून को बुलाई कार्यकारी परिषद की बैठक में सदस्यों ने अपना दैनिक भत्ता लेने से इनकार कर दिया, लेकिन ये भी कहा गया कि किसी को भी दोहरा जेब खर्च देना नहीं बनता है। खेल मंत्रालय पहले से ही खिलाड़ियों को एशियाई, राष्ट्रमंडल और ओलंपिक में 50 डॉलर का दैनिक जेब खर्च देता आ रहा है। ऐसे में आईओए की ओर से भी जेब खर्च दिए जाने का प्रावधान नहीं होना चाहिए। ईसी ने कहा कि खिलाड़ियों को जेब खर्च दिए जाने का प्रस्ताव खेल मंत्रालय को भेजा जाना चाहिए। 

मिलेगी इनामी राशि

मेडल विजेताओं के ट्रेनर को भी ईनामी राशि देने का फैसला किया गया है। आईओए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले को एक करोड़, रजत जीतने वाले को 75 लाख और कांस्य जीतने वाले को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगा, लेकिन ईसी ने उनके प्रशिक्षकों को भी इनामी राशि देने का फैसला किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़